
जगदलपुर न्यूज धमाका – शहर में लगातार बढ़ते अपराधों की फेहरिस्त में एक और सनसनीखेज वारदात जुड़ गई है। शनिवार देर रात कृष्णा पेट्रोल पंप के सामने मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद चाकूबाजी तक पहुंच गया, जिसमें एक युवक ने दुस्साहस दिखाते हुए चाकू से हमला कर दिया।
घटना का वीडियो एक कार सवार व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक अचानक चाकू निकालकर सामने खड़े युवक पर हमला करता है। हमले से घबराकर अन्य युवक भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हुए।
स्थानीय नागरिकों में इस घटना के बाद भय और नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस गश्त नाकाफी साबित हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 12 अप्रैल को दलपतसागर क्षेत्र में भी इसी तरह की चाकूबाजी की वारदात सामने आई थी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे।
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।