इंदौर,न्यूज़ धमाका :-नर्मदा तृतीय चरण के तहत मंडलेश्वर से जुड़े सारे पंप सोमवार को बंद रहेंगे। इस दौरान नई पाइप लाइन को इंटेकवेल से जोड़ने, बायपास की कालोनियों में बिछाई गई लाइन को आपस में जोड़ने सहित राजीव गांधी चौराहे पर लीकेज सुधारने का कार्य किया जाएगा।
दिनभर पंप बंद रहने से शहरभर की 59 टंकियां नहीं भर पाएगी। यहां तक सीधे जलापूर्ति भी नहीं होगी। इसके चलते कई कालोनियों में जल प्रदाय प्रभावित होगा। अधिकारियों के मुताबिक टंकियां नहीं भरने से 12 अप्रैल यानी मंगलवार को 150 से ज्यादा कालोनी में पानी नहीं आएंगे। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि लाइन को जोड़ने और सुधार कार्य किए जाएंगे। इसके लिए दस से ज्यादा टीमें लगी है।
ये टंकियां रहेंगी खाली
स्कीम न. 59, नंदा नगर पुरानी, स्कीम न 94, समर पाक, बिजल पुर, नंदा नगर नई, स्कीम न. 140, एमआईजी, नंदा नगर रोड नं13, नानक नगर, भंवरकुआं, स्कीम न. 54 सहित, बफार्नी धाम, लोहा मंडी, स्कीम न. 130, 136, 113, बजरंग नगर, वीणा नगर, सुखलिया, सूर्यदेव नगर, मूसाखेड़ी, नवीन नगर, चंदन नगर, रेती मंड़ी सहित 59 टंकी नहीं भर पाएगी। इसके चलते आसपास की कालोनियों में जल प्रदाय प्रभावित रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक 150 से ज्यादा कालोनी में मंगलवार को पानी नहीं आएगा।