कोंडागांव न्यूज़ भाजपा व्यवसाई प्रकोष्ठ जिला कोंडागांव ने प्रज्वलित किये 51 दिये। बांटी मिठाई।
कोंडागांव न्यूज़ भाजपा व्यवसाई प्रकोष्ठ जिला कोंडागांव के तत्वाधान में स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में मां भारती के राष्ट्रीय विचार धारा को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले प्ररेणा श्रोत व मार्गदर्शक भारत के प्रधानमत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिवस पर इंक्यावन दीपक जलाकर आरती कर प्रधानमंत्री के स्वस्थ व लम्बे जीवन की मंगलकामना की गयी। इस दौरान मिठाई का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में व्यवसाई प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अजय सिंह ठाकुर, युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गप्पी सुराना, जिला संयोजक शनील भंसाली, मण्डल अध्यक्ष जैनेन्द्र ठाकुर, राजू मालू, प्रतोष त्रिपाठी, बंटी नाग, कुलवंत चहल, लवली लुंकड सहित प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।