
कोंडागांव / केशकाल न्यूज़ धमाका /// नेशनल हाईवे 30 में ग्राम बहीगांव के पास सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे बोलेरो और बिना नंबर के मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार बोलेरो वाहन सड़क के एक ओर से दूसरी ओर मुड़ रही थी।
तभी फरसगांव की ओर से बिना नंबर के मोटरसाइकिल में आ रहे दो युवकों ने बोलेरो वाहन को पीछे से ठोकर मार दी। बाइक में सवार दोनों ही युवक नशे में धुत थे । जिसमे से बाइक चालक युवक बंसीलाल मरकाम निवासी बेड़मा को गंभीर चोटें आई हैं।जिसे बहीगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है।