कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा के द्वारा जिला कोण्डागांव के प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सहायक उपकरण प्रदाय किया जा रहा है। इसके तहत 27 अक्टूबर को विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी जगमोहन भोयर एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक ताहिर अहमद खान के निर्देशानुरूप प्राथमिक, माध्यमिक शाला ठेमगांव में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को हाईस्कूल ठेमगांव में बीआरपी सौम्य देवागंन के दिशा-निर्देश में विधायक प्रतिनिधि सग्राम सिंह मरकाम एवं छत्रपालसिंह जुर्री प्राचार्य हाईस्कूल ठेमगांव व संकुल समन्वयक बालसिंह मरकाम के उपस्थिति में दिव्यांग छात्र राघव कक्षा पहली एवं ओमप्रकाश कक्षा 6वीं के छात्र को विलचेयर प्रदाय किया गया।
व्हील चेयर पाकर दोनों दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले – यह व्हीलचेयर उन बच्चे के लिए प्रत्येक दिवस शाला आने के लिए आवागमन के साधन के रूप में दिया गया है। व्हील चेयर पाकर दोनों दिव्यांग बच्चें प्रसन्नचित दिखाई दिये। पालक भी अपने बच्चों के लिए सहायक उपकरण के प्राप्ति के लिए सभी को आभार व्यक्त किये । शासकीय प्राथमिक शाला तारगांव के दिव्यांग छात्रा कु. कोकिला को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। यह यंत्र बच्चों को सुनने में सहायता प्रदाय करती है।
मौजूद रहे ये – उपकरण वितरण के समय सग्रामसिंह विधायक प्रतिनिधि, सौम्य देवांगन बीआरपी, छत्रपालसिंह जुर्री प्राचार्य हाईस्कूल ठेमगांव, बालसिंह मरकाम सीएसी, व ओमप्रकाश व राकेश पालक उपिस्थित रहे।