पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है
छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका अगर आप भी पुराने स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं तो इसे अपडेट करने की कोशिश करें या नया फोन खरीद लें।पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। वॉट्सएप के बाद गूगल ने भी साफ कर दिया है कि अब पुराने स्मार्टफोन पर उसका कोई भी एप काम नहीं करेगा।। ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पुराने स्मार्टफोन पर गूगल के किसी भी एप में साइन इन करना चाहेंगे तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। एंड्रॉयड 2.3.7 दिसंबर 2010 में लॉन्च किया गया था।गूगल ने अपने बयान में कहा है कि यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी कई प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब पुराने स्मार्टफोन से गूगल एप्स का सपोर्ट वापस लिया जा रहा है। इस वजह से 28 सितंबर, 2021 से Google अब उन Android डिवाइस पर साइन-इन की अनुमति नहीं देगा जो Android 2.3.7 या उससे कम पर चलते हैं. यदि आप 27 सितंबर के बाद अपने डिवाइस में साइन इन करते हैं और जीमेल, यूट्यूब और मैप्स का उपयोग करने का प्रयास करते हैं तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।अगर आपका फोन Android 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर चल रहा है, तो इसे नए वर्जन में अपडेट करने की कोशिश करें। अगर आपका फोन नए वर्जन में अपडेट हो जाता है तो आप पहले की तरह सभी एप का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं यदि आपका फोन नए अपडेट को सपोर्ट नहीं करता है तो आपको नया फोन खरीदना पड़ेगा।