
ग्वालियर,न्यूज़ धमाका :- ग्वालियर में शंकरपुर इलाके में सड़क की चाैड़ाई 18 मीटर हाेना है। यहां पर करीब 100 मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं हटाए ताे आज प्रशासन, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी का अमला शंकरपुर में पहुंचा।
यहां सुबह से बुलडाेजर की सहायता से अवैध निर्माण काे हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दाैरान कुछ लाेगाें ने विराेध का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की माैजूदगी के कारण थाेड़ी देर में ही हंगामा शांत हाे गया।
शंकरपुर के किशनबाग इलाके में सड़क की चाैड़ाई कम है। प्रशासन काे यहां सड़क की चाैड़ाई 18 मीटर चाैड़ी हाेना है। जबकि कई लाेगाें ने यहां पर सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करके मकानाें का निर्माण कर लिया है। यहां एक दाे नहीं बल्कि करीब 100 मकान अवैध रूप से बने हुए हैं।
प्रशासन ने जब नापजाेख के बाद अतिक्रमण हाेना पाया ताे सभी लाेगाें काे हिदायत दी गई कि वह अवैध निर्माण काे जल्द से जल्द हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी जब लाेग नहीं माने ताे प्रशासन की टीम आज बुलडाेजर के साथ किशनबाग इलाके में पहुंच गई। फिर मकानाें काे ताेड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।