
न्यूज़ धमाका :-पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद देश में सियासी हलचल तेज है। जीतने वाले जश्न मना रहे हैं, तो हारने वाले मंथन में जुटे हैं। यूपी के साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होंगे। इस बीच, योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हैं और लगातार भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। तस्वीरों में देखिए जब नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ। योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की।