छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
चारों और लगातार वारिस हो रही है , देष के कई हिस्सा में बाढ के आसार है। पर कोण्डागांव जिले में कम वारिस के चलते किसान चिंतत नजर आ रहे है। बडे कनेरा के किसानों ने बताया कि वर्षा रूक रूक कर हो रही है। धान की फसल के लिये ज्यादा पानी की जरूरत होती है । पर इस साल तो कम पानी की फसल मक्का भी सूखने लगी है। धान के पत्ते काले सफेद वा पीले होने लगे है। ऐसे में किसान बेहद ंिचतित है। हालांकि प्रदेष सरकार ने भरोसा दिलाया है कि सूखा के हालात होने पर मुआवजा की व्यवस्था की जायेगी। पर मुआवजा इतना कम होता है कि उससे गुजारा मुष्किल है।