रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब होगा आपको फायदा
नई दिल्ली न्यूज़ धमाका रेलवे के इस फैसले से अब आपकी यात्रा और भी आसान हो जाएगी. त्योहारी सीजन में ट्रेन से अपने घर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा-2021 में होने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इसके तहत अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों की लिस्ट की घोषणा की थी. अब पश्चिम रेलवे ने भी त्योहार को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है.पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन, सूरत-करमाली ट्रेन, सूरत-सूबेदारगंज ट्रेन और अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से रेल यात्रियों को सुविधा होने की उम्मीद जताई जा रही है.