
नई दिल्ली न्यूज़ धमाका /// प्रियंका गाँधी ने बुंदेलखंड में दो किसानों की मौत को लेकर कांग्रेस की नेता प्रियंका गाँधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट किया है कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करें तो फसल का दाम नहीं, किसान फसल उगाने की तैयारी करें तो खाद नहीं. खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है.उन्होंने आगे मोदी सरकार पर कहा की हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए. मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपये कमा चुकी है. हर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए. इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई