
रायपुर न्यूज़ धमाका/// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान दिवस समारोह के मौके पर शुक्रवार को संसद भवन में विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। सेंट्रल हॉल में होने वाली इस विशेष बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी विज्ञान भवन में दो दिवसीय संविधान दिवस समारोह की शुरुआत भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की ओर से विज्ञान भवन में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे- इस मौके पर सुप्रीम कोर के सभी जज, सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और अन्य लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद में बहस का डिजिटल संस्करण जारी करेंगे।इसके अलावा ऑनलाइन वर्जन पर संविधान की कॉपी भी जारी की जाएगी। पीएमओ कार्यालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संसद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
2015 से संविधान दिवस मनाना किया गया शुरू संविधान दिवस का उत्सव 2015 में शुरू किया गया था जो इस ऐतिहासिक तिथि के महत्व को उचित मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर आधारित है। इस दृष्टिकोण का आधार गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2010 में आयोजित “संविधान गौरव यात्रा” में निहित हो सकता है। इस साल संविधान दिवस समारोह के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद और विज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।