
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा उड़ान आजीविका केन्द्र की गतिविधियों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा उड़ान उत्पादों की लोकप्रियता को बनाये रखने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता के लिये मानक तैयार कर मानकों के अनुसार उत्पादन द्वारा एक समान गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने कच्चे माल को प्राथमिकता देते हुए कच्चे माल की गुणवत्ता एवं इसकी निर्माण प्रक्रिया को मानक आधार पर सुनिश्चित करते हुए गहन जांच एवं उत्पादों के निरीक्षण के लिय निर्देशित किया। इस के लिये कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत कोण्डागांव सीईओ भूपेन्द्र जोशी को उड़ान आजीविका केन्द्र की गतिविधियों के संचालन के लिय नोडल नियुक्त किया गया है।
साल वृक्षांे की धूप बनेगी अगरवत्ती – इस अवसर पर उन्होंने उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी के अंतर्गत कार्यरत महिला समूह की महिलाओं के लिए बेहतर कार्य परिवेष तैयार करने के लिये फर्नीचर की व्यवस्था, सभी महिलाओं की गुणवत्ता परीक्षण के लिये प्रषिक्षण कराने के साथ कोण्डागांव के स्थानीय पारंपरिक पदार्थों से नये प्रकार के उत्पाद निर्माण करवाने को कहा। जिसके तहत् उन्होंने साल के वृक्षों से निकलने वाले राल या धूप से अगरबत्ती निर्माण को प्रेरित किया।
दो यंग प्रोफेषनल्स रखेगें गुणवत्ता पर नजर – कलेक्टर के निर्देष पर कच्चे माल के गुणवत्ता परीक्षण हेतु दो यंग प्रोफेषनलों की भी नियुक्ति की गयी है। उन्होंने उड़ान में नवीन बारकोडिंग की मषीन तथा र्स्टलाईजेषन की मषीन की प्रतिस्थापना का कार्य जल्द पूर्ण कराते हुए पूर्व में निर्मित सामाग्रियों के अतिषीघ्र विक्रय कर उत्पादन को तीव्र करने को कहा। इस दौरान उन्होंने उत्पादों की मार्केटिंग के लिये ऑनलाइन एवं ऑफलाईन मार्केट में प्रदर्षन एवं कच्चे माल की आपूर्ति निरतंर सुनिष्चित करने पर चर्चा की। कलेक्टर द्वारा कोकोनट ऑईल के उत्पादन हेतु के लिये नारियल विकास बोर्ड से अनुबंध कर उड़ान में उच्च गुणवत्ता के नारियल उपलब्ध कराने को कहा।
गोठानों को बदला जा रहा मल्टीएक्टीवीटी सेंटर में – कलेक्टर द्वारा षासन की मंषा अनुरूप गोठानों को मल्टीएक्टीवीटी सेंटर के रूप में विकसित करने के साथ उड़ान के लिये गुणवत्ता पूर्ण कच्चे माल की आपूर्ति के लिये प्रयुक्त करते हुए स्वसहायता समूहों को इस कार्य में जोड़ने को कहा गया। उत्पादों के विक्रय के लिये ऑनलाईन प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लीपकार्ड, मीषो आदि के अलावा राज्य के बड़े षहरों में स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर्स, बिगबाजार, मॉल तथा सुपरमार्केट में इन उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर द्वारा उड़ान की टीम को 15 दिनों का समय दिया गया।
कुपोषण दूर करने रागी हल्वा कीट‘ मिलेगा कुपोषित बच्चों को‘ – जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् चलाये जा रहे नगत पिला कार्यक्रम के लिये अंडे एवं कोदो खिचड़ी के साथ अब प्रत्येक बच्चे के लिये उड़ान द्वारा ही रागी हल्वा कीट तैयार कर दिया जायेगा। यह रागी हल्वा कीट उड़ान की महिलाओं द्वारा तैयार किया जायेगा। इस के लिये कलेक्टर ने जल्द वितरण प्रारंभ कराने के निर्देष दिये।
मौजूद रहे ये – इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाष षर्मा, रूर्बन मिषन से सुनील कुमार, यंग प्रोफेषनल, उड़ान की बोर्ड आफ डायरेक्टर महिलाएं, उड़ान की सलाहकार कम्पनी के सदस्य भी उपस्थित रहे।