कवर्धा न्यूज़ धमाका – रानीदहरा वॉटर फॉल में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांचा का कूदने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिले के बोडला विकासखंड के रानीदहरा वॉटर फॉल में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजा तुषार साहू का वॉटर फॉल में कूदने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि 4 अगस्त 2024 दिन रविवार को 21 वर्षीय युवक की डूबने से लापता होने का खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। आज ही युवक का दशगात्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा था । लापता युवक अपने 06 दोस्तो के साथ चिल्फी घाटी, सारोधा दादर, सहित रानी दहरा वॉटर फॉल घूमने आया था तभी युवक तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ ऊपर से कूद कूद कर वाटर फॉल में नहा रहा था इसी दौरान युवक का कूदने से नीचे चट्टान में फंस गया था वही 16 घंटे की रेस्क्यू के बाद उनके शव को बाहर निकल गया था। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया था जो की कूदने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।