बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- बिलासपुर में 12 अप्रैल को हिंदू नववर्ष का पहला एकादशी मनाई जागेगी। इस दिन व्रती निर्जला व्रत रखेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज तिवारी के मुताबिक इस दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए।
मंदिर में दीप प्रज्वलित कर देवी-देवताओं को स्नान कराने के बाद साफ स्वच्छ वस्त्र पहनाएं। व्रत का संकल्प लें। भगवान विष्णु का ध्यान करें। भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा भी करें। भगवान विष्णु को भोग लगाएं। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें।इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।
राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी एवं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश तिवारी का कहना है
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी कहते हैं। हिंदू पंचाग के अनुसार साल में कुल 24 एकादशी आती हैं। हर माह के शुक्ल व कृष्ण पक्ष को एकादशी व्रत रखा जाता है। हिंदू नववर्ष के पहले माह में पड़ने वाली एकादशी को कामदा एकादशी कहते हैं। कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलने की मान्यता है।