बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- आज बिलासपुर में पेट्रोल व डीजल के दाम एक बार फिर बढ़े। सोमवार के मुकाबले पेट्रोल व डीजल में 25 व 26 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 112.50 रुपये व डीजल 103.88 रुपये पर बिकने शुरू हुआ। सोमवार को बिलासपुर में पेट्रोल व डीजल के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। प्रति लीटर सात पैसे की कमी आई थी। दूसरे ही दिन पेट्रोलियम कम्पनियों ने दाम फिर बढा दिए।
पेट्रोल व डीजल में अप डाउन का खेल चल रहा है।चढ़ते उतरते बाजार पर नजर डालें तो पेट्रोलियम बाजार में 9 दिन बाद रविवार को कीमत में स्थिरता देखी गई थी। दाम में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। शनिवार को जो दाम खुला था उसी रेट पर पेट्रोल डीजल की बिक्री होते रही। हालांकि शनिवार को रेट उतना कम नही था जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली हो। उपभोक्ताओं के लिए राहत वैली बात ये की दाम नही बढ़े। सोमवार को सात पैसे प्रति लीटर की पेट्रोल व डीजल में कमी आई थी।
रविवार को बिलासपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 112.24 रुपये और डीजल 103.63 रुपये की दर से पम्पों में बिकना शुरू हुआ। लगातार अस्थिर चल रहे पेट्रोलियम बाजार में स्थिरता दिखी। सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 112.17 रुपये व डीजल प्रति लीटर 103.56 पैसे की दर से पंपों में बिकना शुरू हुआ। मामूली गिरावट के बीच पेट्रोल व डीजल के दाम में अब भी तेजी बनी हुई है।