

जिले के बड़ेकनेरा गांव के साथ साथ विश्व में पत्नी पत्ती के तीज पर्व मनाई गई सौभाग्य की बात है कि आज गुरूवार दिन पड़ने पर महिलाओं काफी खुश होने लगने लगे होंगे गुरूवार के दिन मां लक्ष्मी की पुजा अर्चना की जाती हैं यह दिन शुभ माना जाता है और लक्ष्मी कृपा दृष्टि श्रद्धा से पुजा अर्चना से हो जाती हैं। तीज पर्व के दिन मां पिताजी अपने बेटी दामाद को बुलाते हैं इस पर्व पर पत्नी अपने पति के खुशहाली रहने के लिए वत करते हैं विधि विधान से पूजा अर्चना करके प्रसाद ग्रहण करते हैं और आस पास घरों में प्रसाद देते हैं तीज पर्व के समापन करते हैं