माकड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ ही जिले में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से नरवा बुडरा नाला ठेमगांव भाग 1 में कृषि और इससे संबंध गतिविधियों के कार्यों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले के जनपद पंचायत माकड़ी ग्राम पंचायत ठेंमगांव में ऐसा ही कृषि एव उससे संबंधित कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पटेलपारा में नवीन तालाब का कार्य किया गया , जिससे ग्रामीण सहित किसानो को भी इसका फायदा मिल रहा है। साथ ही गांव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर स्थिति ग्राम पंचायत ठेंमगांव है जो बारिश, कुआँ, तालाब आदि पर ही निर्भर है ।
किसान आषा राम की आय हुयी तीन गुनी – लाभार्थी किसान आसाराम मरकाम बताते है कि उनके पास 3 एकड जमीन है खरीफ फसल के साथ साथ रबी फसल भी कमाते है। रबी की फसल 1 एकड़ में लगभग 3.5 क्विंटल धान का पैदावार से 8700 रूपए बनता था अब 1 एकड में 10 क्विंटल फसल का पैदावार होता है जिससे हमारी आय की राशि तीगुनी हो गई है। इस वर्ष हमने इस भूमि में से 25000 रुपए का मुनाफा कमाया है।
चारों ओर छा गयी है हरियाली – ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की गांव में इस जगह पर बेसरम के पौधे फैल गए थे पहले थोड़ा सा गड्ढा था अब तालाब के निर्माण होने से पानी में बढ़ोतरी , नहाने में सुविधा , मछली पालन , फसल उत्पादन , पशुओं के पानी पीने में उपयोगी है। नरवा के तहत और छोटे छोटे सरंचना जैसे बोल्डर चेक डेम, ब्रश वुड, रिचार्ज पिट, भूमि मरम्मत सह मेढ निर्माण कार्य , डबरी भी बनाये गए है। जिससे मृदा क्षरण में कमी के साथ साथ भूमि में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई । जिससे आस पास के क्षेत्र में हरियाली बनी रहती है।