

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागाव के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में युवा युवतियों को निशुल्क सैनिक भर्ती की तैयारी करायी जा रही है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक सुब्रत साहा, अध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, उमेश साहु, उपेन्द्र, रवि ठाकुर, सोमेश्वर भारती, बाबूलाल देवांगन, अजयेन लकडा, राजू शर्मा सामिल है। फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्द्र छोटू सलाम ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा की गयी पहल कोण्डागाव जिला को गौरवान्वित करती है। इस कार्य मे आप सभी जो मेहनत कर रहे है। उससे आगे भविष्य में आप सभी कोण्डागाव जिले का नाम रौशन करेगे और और इस संस्था का भी, जो दिन रात एक करके आप सभी की तैयारी करा रहे हैं ।मौजूद रहे ये – इस अवसर पर संरक्षक मुकेश यादव, बसन्त साहु, यतिन्द्र छोटू सलाम, , अतुल सिंह ठाकुर, पंकज बागची, मोहम्मद शकील सिधिकी, राहुल लिलहारे, पवन सिंह ठाकुर, किशोर शर्मा, मिकिन गोल्छा, बन्किम पॉल, सानुधर, आर्यन मुक्ति, स्काउड गाईड गौरव ठाकुर सभी सदस्य मौजूद रहे।