
जिले के जनेह थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक खबर सामने आई है। जहां रिश्ते के भाई ने ही छह साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब स्वजन बच्ची को लेकर देर रात खेत में काम करने पहुचे थे। स्वजन धान की फसल ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे। देर रात होने के चलते बच्ची को नींद लगी जिसके बाद स्वजन ने ट्रैक्टर से करीब 60 मीटर की दूरी पर बच्ची को सुला दिया।तभी रिश्ते का भाई भी नशे की हालत में काम करने खेत पहुंच गया। कुछ देर तक स्वजन के साथ काम करने के बाद आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। स्वजन ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर कर दिया जिससे पूछताछ की जा रही है।
लगातार बढ़ रही रही वारदात : नाबालिग और अबोध बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की वारदातें घटने का नाम ले रही है। बच्चियों के साथ घट रही घिनौनी वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। विकृत मानसिकता के लोग उन्हें अपने हैवानियत का शिकार मानकर उनके साथ दुराचार करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिले के जनेह थाना क्षेत्र से जहां पर एक मासूम बच्ची किसी अपने का ही शिकार बन गई। छह साल की अबोध बालिका के साथ उसके रिश्ते के भाई ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया
स्वजनों के साथ खेत पहुंची थी बच्ची : दिल को झकझोर देने वाली यह घटना उस वक्त हुई जब गत बुधवार की देर रात बच्ची अपने स्वजन के साथ खेत गई थी। स्वजन खेत में धान की फसल ट्रैक्टर पर लोड कर रहे थे देर रात होने के चलते बच्ची को नींद आई जिसके बाद उसके स्वजन उसे सुलाकर वापस अपने काम पर जुट गए। देर रात बच्ची के रिश्ते का भाई भी नशे की हालत में काम करने खेत पहुंच गया। काफी देर तक बच्ची के स्वजन के साथ खेत मे काम किया और बाद में वह जाकर बच्ची के बगल में सो गया। पिता जब अपनी बच्ची को देखने पहुंचा तो आरोपित उस बच्ची के समीप में ही सो रहा था। आरोपित के नापाक इरादों से अनजान बच्ची का पिता उसे रिश्ते का भाई मानकर वापस लौट गया। कुछ देर बाद अचानक बच्ची की चीख स्वजन ने सुनी और दौड़ते हुए वह उसके पास पहुंच गए। उस दौरान वहां बच्ची की हालत देखकर स्वजन के होश उड़ गए। आरोपित बच्ची के साथ अर्धनग्न अवस्था में था।मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है घटना जनेह थाना की है।