

देवर और भाभी की जोड़ी न सिर्फ दोस्ती की, बल्कि मां-बेटे जैसे भी होती है. दोनों के बीच की बॉन्डिंग कुछ ऐसी होती है कि लोग देखकर वाहवाही करते नहीं थकते. शादी के मौके पर भाभी ने शानदार डांस परफॉर्मेस दी.
घर में अगर किसी लड़के की शादी तय होती है तो सबसे ज्यादा उसके पैरेंट्स खुश होते हैं, लेकिन एक ऐसा रिश्ता जो मां-बेटे और भाई-बहन से कम भी नहीं होता, जिसकी खुशी देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं देवर और भाभी की जोड़ी की, जिनके बिना घर अधूरा-अधूरा लगता है. देवर और भाभी की यह जोड़ी अक्सर हंसते हुए या फिर हंसी-मजाक करती हुई दिखाई देती है.दूल्हा और दुल्हन के बीच आईं भाभी ने किया कुछ ऐसा इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब देवर और भाभी के बीच शानदार केमेस्ट्री दिखाई दी. देवर की शादी से खुश भाभी ने अपने अनोखे अंदाज में डांस करके डॉयलॉग मारा. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन के बीच अचानक से भाभी कूद पड़ती हैं और उन्हें हटाकर बॉलीवुड गाने के लिरिक्स के जरिए डॉयलॉग बोलती हैं. बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग ‘लो चली मैं, अपनी देवर की बारात लेके…’ गाने पर भाभी ने मुस्कुराते हुए शानदार डांस किया.