पहली बार घर आए जीजा जीको साली ने मजेदार तरीके से वेलकम किया. जीजा की खिंचाई का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.
ससुराल में जीजा को कंपनी देने वाली सबसे अहम ससुराली होती है साली साली ही जीजा को हंसाती है, उसे छेड़ती है और उसका खूब ध्यान भी रखती है. जीजा यदि पहली बार ससुराल आ रहा हो तो उसके आने की तैयारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी साली ही लेती है. इसी तरह जब एक नया नवेला जीजा अपनी ससुराल पहुंचा तो उसकी साली ने उसे मजेदार तरीके से वेलकम किया. ड़का अपनी नई-नवेली पत्नी के साथ ससुराल तो पहुंच गया लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं होगा कि उसके इस तरह मजे लिए जाएंगे. जीजा के स्वागत में तैयार बैठी साली ने यह मौका नहीं गंवाया और अपने अंदर के कलाकार को बाहर ले आई. इसके बाद साली ने बॉलीवड गाने ‘जिनके आगे जी, जिनेके पीछे जी…’गाने पर मस्त डांस किया. इसे देखकर दीदी और जीजाजी दोनों को मजा आ गया.