नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की दोनों नेताओं के बीच मुलाकात काफी देर तक चली
नई दिल्ली न्यूज़ नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात काफी देर तक चली. पंजाब कैबिनेट को लेकर नाराज चल रहे सिद्धू की तरफ से अब सुलह के मजबूत संकेत सामने आ रहे हैं. सीएम और सिद्धू की मुलाकात के बाद सूत्रों ने कहा है कि नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बने रह सकते हैं सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और राज्य कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले सिद्धू के सहयोगी ने संकेत दिया था कि सिद्धू कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे. उन्होंने कहा था सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे और अगले साल के चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे मुलाकात से पहले सिद्धू ने ट्वीट किया था मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है आज दोपहर 3:00 बजे पंजाब भवन, चंडीगढ़ पहुंचकर बातचीत होगी, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है