
भाटापारा न्यूज धमाका – जिले के ग्राम टेहका के पास स्थित एक बायोमास प्लांट में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया। मौके पर नगर पालिका के दमकल वाहन के साथ-साथ आसपास की फैक्ट्रियों के निजी फायर टेंडर भी भेजे गए। स्थानीय पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
भाटापारा एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और बताया कि –
“यह एक बड़ी आगजनी की घटना है, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल प्राथमिकता आग पर नियंत्रण पाने की है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।“
आग की भयावहता
बायोमास प्लांट में रखे ईंधन और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने बेहद विकराल रूप धारण कर लिया है। लगातार आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर तैनात हैं।
भारी आर्थिक नुकसान की आशंका
हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से प्लांट में रखे लाखों रुपये के कच्चे माल और मशीनरी के जलने की आशंका जताई जा रही है।
घटना स्थल
- स्थान: ग्राम टेहका, भाटापारा
- थाना क्षेत्र: भाटापारा ग्रामीण थाना
फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास तेज़ी से चल रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।