
रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले शराब कारोबारी पप्पू बंसल को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
आमने-सामने की पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, पप्पू बंसल से घोटाले में पैसों की हेराफेरी और निवेश को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं, उन्हें इस मामले में पहले से रिमांड पर चल रहे आरोपी विजय भाटिया के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है।
EOW द्वारा जल्द ही बंसल की औपचारिक गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?
यह घोटाला 2161 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। इसकी जड़ें तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल से जुड़ी हुई हैं। इस मामले में कई वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापारियों और नेताओं पर संलिप्तता के आरोप हैं।
वर्ष 2022 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दाखिल याचिका के आधार पर ED ने जांच शुरू की थी, और PMlA एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।
अब तक की प्रमुख गिरफ्तारियां:
- अनवर ढेबर – रायपुर महापौर के भाई, घोटाले का कथित मास्टरमाइंड
- अरुणपति त्रिपाठी – CSMCL के तत्कालीन MD
- अनिल टुटेजा एवं यश टुटेजा – पूर्व IAS अधिकारी और उनके पुत्र
- सौम्या चौरसिया – पूर्व सीएम सचिवालय की उप सचिव
- कवासी लखमा – पूर्व आबकारी मंत्री, जनवरी से जेल में बंद
- विजय भाटिया – शराब व्यापारी, रिमांड पर
ED की अब तक की जांच में 21 आरोपियों को नामजद किया जा चुका है और 3773 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है।
वर्तमान स्थिति:
- पप्पू बंसल हिरासत में, गिरफ्तारी की संभावना
- राजनीतिक स्तर पर हलचल, पूर्व सीएम के करीबी निशाने पर
- ED और EOW दोनों की जांच जारी, कई और गिरफ्तारियों की संभावना