छत्तीसगढजगदलपुर

अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर,न्यूज़ धमाका :- रायपुर सहित पूरे छग में नशे के कारोबार को स्थापित करने वाले रवि साहू और आसिफ पुलिस के कार्रवाई से बेखौफ हैं। छुटभैय्ये नेताओं से नजदीकी के कारण पुलिस भी कार्रवाई करने में पीछे रहती है। नारकॉटिक्स सेल बनने के बाद ऐसा महसूस हो रहा था कि नशे की कारोबारी सरेंडऱ हो जाएंगे लेकिन छोटी मछली को ही पकड़ा जा रहा है, बड़ी मछलियों पर पुलिस हाथ ड़ालने से कोसो दूर है।

अवैध गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्करों पर नगरनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े पांच लाख का गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

नगरनार थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को किन्हीं व्यक्तियों द्वारा ओडीसा से छत्तीसगढ की ओर गांजा तस्करी किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नगरनार के नेतृत्व में टीम गठित कर छत्तीसगढ के ओडि़सा सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई।

56 किलोग्राम गांजा

चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक कार क्रमांक एचआर 26 ए.आर 8990 को रोककर कार में मौजूद शिवम ताम्रकार निवासी मध्य प्रदेश एवं कमला पाण्डे निवासी उत्तर प्रदेश के कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैक लाईट के अंदर एवं स्टेपनी रखने के स्थान पर छिपाकर रखे 56 किलोग्राम गांजा मिले। जब इसके संबंध में पूछताछ की गई तो बताया गया कि उक्त गांजा को उडीसा से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में खपाने हेतु तस्करी की जा रही थी।

अनुमानित कीमत 5,60,000 रूपये

अब पुलिस ने आरोपी शिवम ताम्रकार एवं कमला पाण्डे के विरूद्ध थाना नगरनार में 20 (बी),29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के कब्जे से 56 किलोग्राम गांजा, कार क्रमांक एचआर 26 एआर 8990, एक मोबाईल तथा 3000 रूपये नगद जप्त किया है। पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 5,60,000 रूपये आंकी गई है।

आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने की शराब माफियों पर कड़ी कार्रवाई

कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इस विशेष टीम में विशेष टीम में आबकारी विभाग के 04 अधिकारी, प्रधान आरक्षक 02 व पुलिस विभाग से निरीक्षक 02, उप निरीक्षक 01 सहायक उपनिरीक्षक 01, आरक्षक 13, महिला आरक्षक 05 शामिल है।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कर क?ी कार्रवाई की गई। दल द्वारा आज कुल कुल 5200 किलोग्राम लहान बरामद कर उसे मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया। इसके साथ ही घटनास्थल से 290 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् 02 आरोपियों के विरूद्धकार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु आज विशेष टीम का गठन कर थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा से दो अलग-अलग स्थानों से 25ली. महुआ शराब व 3200द्मद्द महुआ लाहन तथा 45 ली. महुआ शराब व 2000द्मद्द महुआ लाहन बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

इसी प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम हडहा में आरोपी रामकुमार यादव के कब्जे से परिवहन करते व दुकान मे धारण किये हुए कुल 165 लीटर महुआ शराब, व देवरी सबरिया डेरा से आरोपी चंदराम गोंड से 55 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, घनश्याम प्रधान, अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो, नि लखेश केंवट, जी एस राजपूत, उनि नागेश तिवारी व गठित दल के सभी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।

बंद फ़ैक्ट्री में चल रहा था अवैध गुटखे का कारोबार, पुलिस ने मारी रेड

राजनांदगांव पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां एक क्षेत्र में लंबे समय से बंंद फैक्ट्री से अवैध गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली, इस पर पुलिस ने वहां रेड मारी और मौके से 82 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया है। मामला सोमानी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम जोरातराई कोपेडीह मार्ग पुलिया के पास एक फैक्ट्री है।

यह लंबे समय से बंद थी। मगर इसी में किसी ने गुटखा बनाने का कारोबार शुरू कर दिया था। इसकी सूचना लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी। इस वजह से पुलिस ने रविवार को मौके पर रेड मारी। रेड मारने के बाद पुलिस ने मौके से 82 लाख 21 हजार से ज्यादा का माल जब्त किया है।

इसमें गुटखा, मसाला पाउडर, और गुटखा बनाने का सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने पहले ही यहां के सुपरवाईजर से इस संबंध में दस्तावेज भी मांगे थे। मगर वह दस्तावेज भी पेश नहीं कर सका। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। इस मामले में इस कारोबार को चलाने वाले का पता लगाया जा रहा है।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!