छतीसगढ़रायपुर

खुफिया अधिकारी बनकर शख्स को ठगा, पुलिस ने अंतर्राज्यीय आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

रायपुर न्यूज धमाका – राजधानी रायपुर से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने खुद को पुलिस का खुफिया अधिकारी बताकर एक शख्स को झांसे में लिया और उससे 39000 रुपये ऐंठ लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो अंतर्राज्यीय ठग निकला। आरोपी उत्तर प्रदेश के बोदा जिला का रहने वाला है, जो वर्तमान में दिल्ली के बलजीन नगर में रह रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला 29 मई 2025 का है, जब सिलयारी निवासी मोहर दास बंजारे को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को पुलिस का खुफिया अधिकारी बताया। उसने झांसा देते हुए कहा कि एक आरोपी को पकड़ने के लिए एक सिविलियन नंबर से उसके खाते में पैसे भेजने की जरूरत है। प्रार्थी ने विश्वास कर दो बार में कुल 39,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने वादा किया था कि वह सिलयारी आकर पैसे वापस करेगा, लेकिन न तो कोई आया और न ही पैसे लौटाए गए। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत धरसींवा थाने में की। मामले में धारा 318, 319 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी। पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक डिटेल्स और कॉल डाटा के आधार पर आरोपी को दिल्ली में ट्रेस किया। जिस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व पुलिस चौकी सिलयारी की संयुक्त टीम को दिल्ली भेजा गया। इस दौरान टीम दिल्ली में लगातार कैंप कर आरोपी की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी बालमीक तिवारी को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस को पता चला है कि आरोपी के बैंक खाते में पिछले 6 माह में करीब 14 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। पुलिस अब इसकी भी जांच कर रही है। इस ठगी मामले में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!