
दिल्ली न्यूज़ धमाका /// दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बड़े आतंकी खतरे को नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने लक्ष्मीनगर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ बताया जा रहा है. उसके पास सेफर्जी पासपोर्ट और गोलियां भी बरामद की की गई है. वो पाकिस्तान के नारोवाल प्रांत का रहने वाला बताया जाता है. दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी की गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है, जब कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातें बढ़ी हैं. दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही अलर्ट किया था कि त्योहारों के दौरान आतंकी हमले की आशंका है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी