किरण अध्यक्ष और डाॅ शिल्पा देवांगन सर्व सम्मति से उपाध्यक्ष हुयी मनोनीत।
कोंडागांव न्यूज़ देवांगन समाज जिला कोडा गांव ने 2 अक्टूबर को जिला महिला एवं युवा प्रकोष्ठ का सर्वसम्मति से गठन कर संपूर्ण कार्यकारिणी का विस्तार किया है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती किरण देवांगन एवं उपाध्यक्ष डॉ शिल्पा देवांगन, माहेष्वरी देवांगन को बनाया गया। इसके साथ ही सचिव तनुजा देवांगन, कोषाध्यक्ष वेदवती देवांगन ,सह सचिव कोमीता देवांगन, सलाहकार इंदिरा देवांगन एवं सावित्री देवांगन नियुक्त किए गए । युवा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष विख्यात देवांगन एवं उपाध्यक्ष रेवा देवांगन को बनाया गया । साथ ही सचिव नरेंद्र देवांगन, संगठन मंत्री विनय देवांगन, सह सचिव वीरेंद्र देवांगन ,प्रचार मंत्री गोविंद देवांगन को नियुक्त किया गया । जिलाध्यक्ष मणि शंकर देवांगन ने कहा गांधी जंयती के मौके पर यह गठन किया गया।