कर्नाटक न्यूज़ धमाका // साउथ अफ्रीका से दुनिया के 29 देशों में फैले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने आखिरकार भारत में एंट्री कर ली है। कर्नाटक राज्य में दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 2 मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले की पुष्टि कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि कर्नाटक के रहने वाले 66 वर्ष और 46 वर्ष के दो व्यक्तियों में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हो गई है। 29 देशों में ओमिक्रॉन के 373 मरीज संक्रिमत पाए गए हैं
लव अग्रवाल ने कहा कि यह डरने वाली स्थिति नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहना है। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। हमें कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि यही हमें ओमिक्रोन वैरिएंट से बचा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पीसी के दौरान कहा कि विश्व में अभी भी कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में 70 फीसदी मामले यूरोप से आए हैं। एक हफ्ते में यूरोप में 2.75 लाख कोविड मामले आए और 29,000 से अधिक मृत्यु एक हफ्ते में यूरोप में दर्ज़ की गई।