
सुकमा न्यूज़ धमाका /// नक्सलियों ने आज अपने तांडव का एक वीडियो जारी किया है. ये वीडियो जारी कर एक बार फिर नक्सलियों ने कुछ बताने-जताने की मंसूबा जाहिर की है. नक्सली ये वीडियो जारी कर शायद ये बताना चाहते हों कि जंगल में उनकी खौफ बरकरार रहनी चाहिए. ये वीडियो जारी कर नक्सली दिखा रहे हैं कि जंगल में उनकी कैसे खौफ है. वो चाहें तो निर्माण कार्य में लगे वाहनों को दिनदहाड़े फूंक सकते हैं. इंजीनियर, राजमिस्त्री को सरेराह अगवा कर सकते हैं. इस वीडियो को जारी करने के पीछे नक्सलियों का क्या मंसूबा है ये तो वही जानें…?
ALSO READ : तालाब की खुदाई में मिली प्राचीन नृसिंह की मूर्ति
नक्सलियों द्वारा जारी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 21 जनवरी को इस घटना को अंजाम दिया था. वाहनों को फूंकने का यह उत्पात गढ़चिरौली-बीजापुर की सीमा क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में हथियारबंद व ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली भी दिखाई पड़ रहे हैं. वायरल वीडियो में नक्सली ट्रैक्टरों के डीजल टैंक फोड़ते नज़र आ रहे हैं.