
दिल्ली,न्यूज़ धमाका :- दिल्ली मंडी में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन खाद्य तेल कीमतों में गिरावट आई। केवल सोयाबीन इंदौर तेल का भाव जस का तस बना रहा। सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम (कच्चातेल) को छोड़कर सीपीओ और पामोलीन जैसे बाकी तेल-तिलहनों के आयात शुल्क में कमी नहीं किए जाने से मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट आई।
वहीं, इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना कांटा 50 रुपये, मसूर 25 रुपये और और मूंग के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। मूंग की दाल 150 रुपये एवं उड़द की दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।