दिल्ली न्यूज़ धमाका /// ओमिक्रॉन वायरस पर काबू पाने के लिए दिल्ली एनसीआर में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। इसके बावजूद कुछ लोग सरकार से लेकर इस संक्रमण का डर भूलाकर नाइट कर्फ्यू के समय में मुजरा पार्टी करते पकड़े गये हैं। ग्रेटर नोएडा की बीटा टू थाना पुलिस ने एक होटल में चल रही मुजरा पार्टी से विदेशी लड़की समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग नाइट कर्फ्यू के बीच मुजरा पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये की नगदी, शराब और 8 गाड़ियां जब्त की है।
ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को सूचना मिली की एक होटल में पार्टी (Party) चल रही है। पुलिस नाइट कर्फ्यू के बीच होटल में दबिश दी। तो वहां मुजरा पार्टी चलती मिली। शराब में धुत्त लोग लड़कियों पर पैसा लुटाते दिखाई दिये। इस मुजरा पार्टी में एक विदेशी मूल की लड़की भी शामिल थी। मौके पर मिले ज्यादातर लोग शराब के नशे में पार्टी करते मिले।
पुलिस का दावा है कि पार्टी में जमकर शराब के साथ ही पैसा लुटाया जा रहा था। मौके करीब एक लाख 30 हजार रुपये की नगदी और शराब की बोलते मिली है। इसके साथ ही पुलिस 8 गाड़ियों जब्त की है। पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपी रात 11 बजे के बाद पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।