अप्रैल से सितम्बर 2021 तक टाईमली एफटीओ निर्माण में जिला प्रथम स्थान पर हैं।
मनरेगा के 99 फीसदी भुगतान आठ दिनों के अंदर किये गये।
कोण्डगांव व फरसगांव में सौ प्रतिषत भुगतान पूर्ण।
कोंडागांव न्यूज़ आमतौर पर यह माना जाता है कि मनरेगा का भुगतान विलम्ब से हो पाता है। ऐसे कई उदाहरण प्रदेष के जिलों में बहुतायत से मिल जायेगे जिनमें मनरेगा का भुगतान कई महीनों या कुछ सालों तक पेडिंग रहा है। कुछ समय पूर्व तक कोण्डगांव भी इसी समस्या से जूझ रहा था पर जिला प्रषासन के प्रयासों इस ओर कोण्डागांव ने बडी छलांग लगाते हुये मनरेगा के समय पर भुगतान करके अव्वल स्थान हासिल किया है।
37518 मस्टर रोल जारी कर 36928 मस्टर रोल क्लियर
जिले में मनरेगा के द्वारा लगातार लोगों को रोजगार दिलाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत् न केवल रोजगार अपितु रोजगार के भुगतान के लिये भी जिले में टाईमली पेमेन्ट टीप्लस 8 के लिए एफटीओ का निर्माण नियमानुसार आठ दिनों के भीतर पूर्ण कराया जा रहा है। जिसके तहत् अप्रैल 2021 से वित्तीय वर्ष प्रारंभ के साथ लगातार टाईमली पेमेंट एफटीओ निर्माण में कोण्डागांव जिला प्रथम स्थान पर रहा है। जिसके तहत् कोण्डागांव में कुल 37518 मस्टर रोल जारी कर 36928 मस्टर रोल भरे गये हैं।
एक भी मनरेगा भुगतान शेष नहीं
कोण्डगांव में निर्धारित तिथि के पश्चात् एक भी टाईमली पेमेंट के लिए शेष नहीं रहा है। इनमें से 99.99 प्रतिशत प्रकरणों को आठ दिनों के भीतर एवं शेष 0.01 प्रकरणों को नौ से पंद्रह दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया गया था। विकासखण्ड कोण्डागांव में 9891, केशकाल में 7762, बड़ेराजपुर में 7316, फरसगांव में 5971 एवं माकड़ी में 5988 मस्टर रोल भरे गये, जिसमें कोण्डागांव एवं फरसगांव द्वारा शत् प्रतिशत एवं केशकाल द्वारा 99.99 प्रतिशत टाईमली एफटीओ का निर्माण किया गया।लक्ष्य की पूर्ति में कोण्डगांव 7 वें स्थान पर – पूरे जिले में अब तक लक्ष्य के विरूद्ध 59.26 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किये गये हैं। जिसमें कोण्डागांव जिला पूरे प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है।