नई दिल्ली न्यूज़ धमाका /// आधार आज बहुंत ही उपयोगी हो गया है सिम खरीदना बैंक अकाउंट खोलना आदि सभी आधार से होता है भारतीय नागरिकों के लिए आधार सबसे अहम पहचान पत्र है, जिसमें फिंगरप्रिंट से लेकर कई जरूरी और संवेदनशील जानकारियां होती हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि अगर आपका डाटा लीक हो जाए तो आपको कितना बड़ा नुकसान हो सकता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने आधार को लॉक करने की सुविधा भी दी हुई है, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। आप चाहें तो चुटकियों में अपने आधार को लॉक कर सकते हैं, जिसके बाद हैकर्स भी उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं आधार को लॉक करने का आसान तरीका क्या है
अपने आधार को लॉक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP लिखकर 1947 नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।ओटीपी मिलने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजें। इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा। इसी तरह आधार को अनलॉक करने के लिए भी आपको सबसे पहले GETOTP आधार नंबर लिखकर 1947 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।जब छह अंकों वाला ओटीपी मिल जाए तो UNLOCKUID आधार नंबर और ओटीपी लिखने के बाद दोबारा 1947 नंबर पर मैसेज भेज दें। इस तरह आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।