मध्यप्रदेश के हरदा में नकली एयरफोर्स अधिकारी बन क्र अपने ही स्वागत में एक रैली निकलवाने का मामला सामने आया है . जिसमें शहर के जनप्रतिनिधि समेत नेताओं को भी स्वागत करने के लिए बुलाया गया.
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ. यहां एक अभ्यर्थी का एयर फ़ोर्स में चयन नहीं हुआ तो भी उसने नकली वर्दी ही सिलवा ली. इतना ही लोगों और घरवालों की भी गुमराह कर शहर भर में स्वागत रैली भी निकलवाई. खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नागपुर के एयर फोर्स अधिकारी ने युवक के खिलाफ केस कर दिया. अब पुलिस उसे खोज रही है
स्वागत में रैली भी निकलवाई
हरदा शहर के पीलियाखाल के रहने वाले पिंकेश कैथवास ने नकली एयर फोर्स अधिकारी होने की बात पूरे शहर में फैला दी. और हरदा में अपने ही स्वागत में एक रैली भी निकलवाई. जिसमें शहर के जनप्रतिनिधि समेत नेताओं को भी स्वागत करने के लिए बुलाया गया. शहर में इस स्वागत का समाचार और फोटोज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तब जाकर पिंकेश की पोल खुली.
ऐसी हरकत के बाद .अब पुलिस खोज रही है –
हरदा ASP गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया कि पिंकेश कैथवास पिता मनीष कैथवास के खिलाफ धारा 419 और 171 के तहत हरदा सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. हरदा पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है, मामले में परिजनों से पूछताछ भी जारी है. पिंकेश ने यह कदम किसलिए उठाया, पुलिस इस मामले में भी कुछ भी कहने से बच रही है.