
काजोल इस बार अपनी ड्रेस के लिए ट्रोल हो गईं.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल अभी फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें फिल्मफेयर के लिए ड्रेसअप होते देखा गया. काजोल ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी थीं. ये ड्रेस काफी अजीबो- गरीब थी जिसे देखते ही लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.बता दें, इससे पहले भी काजोल की अपनी बहन तनीषा से लड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस तीखी बहस में बीच-बचाव के लिए मां तनीषा को आना पड़ा था. एक यूजर ने लिखा- इसने मेरी बाइक का कवर पहना है. वहीं एक यूजर ने लिखा- इसने क्या लिफाफा पहन लिया.