: लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर पिछली हार का बदला चुकाया।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी देते हुए एक पारी और 76 रनों से जीत हासिल की। भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमट गई।
आज जब पुजारा और विराट कोहली उतरे तो उम्मीद थी कि ये दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन चेतेश्वर पुजारा अपने स्कोर में बिना रन जोड़े आउट गये। विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 55 रन के स्कोर पर स्लिप में कैच दे बैठे। ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से नाकाम साबित हुए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गये। अब भारत के सामने पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। अभी भी 100 से ज्यादा रनों की जरुरत है और आधी से अधिक टीम पैवेलियन पहुंच गई है।
तीसरा टेस्ट: तीसरा दिन
तीसरा दिन मोटे तौर भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 91 रनों पर और विराट कोहली 45 रनों पर टिके हुए थे। इससे पहले रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाया और 59 रनों पर आउट हुए। दूसरी पारी की शुरुआत तो ठीक से हुई थी लेकिन के.एल राहुल ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और कुछ खास नहीं कर सके और केवल 8 रनों पर आउट हो गये। लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और पुजारा ने जमकर बल्लेबाजी की और इंग्लिश गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
तीसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही इंग्लैंड की पारी 432 रनों पर समाप्त हो गई। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए थे और क्रेग ओवरटन और ओली राॅबिन्स क्रीज पर थे। लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत होते ही बुमराह और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी समेट दी।
तीसरा टेस्ट: दूसरा दिन
इंग्लैंड टीम से कप्तान रूट बेहतरीन फाॅर्म में दिखे – इस सीजन का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 165 गेंदों में 121 रनों की शानदार पाली खेली, जिसमें 14 चौके लगाए। रूट ने इसके साथ ही भारत के खिलाफ अपना 8वां शतक पूरा कर लिया है। डेविड मलान ने उनका पूरा साथ दिया और 70 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी 4/95 के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि रवींद्र जडेजा 2/88, मोहम्मद सिराज 2/86 और जसप्रीत बुमराह 2/59 अन्य विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आपको याद दिला दें कि बुधवार को इंग्लैंड ने भारत को 40.4 ओवर में सिर्फ 78 रनों पर ढेर कर दिया था।
वापसी की उम्मीद – अब टीम इंडिया से लीड्स टेस्ट में वापसी की उम्मीद है। लेकिन इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने या इंडिया के जीतने की संभावना बहुत कम है। मैच के तीन दिन बचे हैं। भारत को दो दिनों में पहले 354 रनों की बढ़त खत्म करनी होगी। उसके बाद 250-300 रन और बनाने होंगे, और फिर तीसरे दिन इंग्लिश टीम को ये स्कोर हासिल करने से रोकना होगा। ये इतना आसान नहीं लग रहा।