
महिला जीएसटी इंस्पेक्टर के सवाल से घबराए एक्टर अमिताभ बच्चन
छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका राजकोट गुजरात की जीएसटी इंस्पेक्ट संध्या मखीजा हॉट सीट पर बैठी। इसी दौरान अमिताभ बच्चन से टैक्स इंस्पेक्टर संध्या ने पूछा कि क्या आपने टैक्स भर दिया है तो इसपर महानायक ने जो जवाब दिया , उसे सुनने के बाद हर कोई हंस-हंस को लोटपोट हो गया। शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन जीएसटी इंस्पेक्ट संध्या मखीजा का परिचय देते हुए कहते हैं कि ये जीएसटी नहीं भरने वालों को पकड़ ले जाती हैं। इसके बाद बिग बी संध्या मखीजा से ‘राज्य कर निरीक्षक’ (state tax inspector) के बारें में पूछते हैं । इस पर संध्या मखीजा कहती हैं – “सर, मैं जीएसटी विभाग में एक राज्य कर निरीक्षक हूं। और मेरा काम अच्छे लोगों के लिए चीजों को आसान बनाकर उनकी मदद करना है और बुरे लोगों के लिए जीवन कठिन बनाना है। मैं ईमानदार करदाताओं की मदद करती हूं और टैक्स चोरी करने और काला धन रखने वालों पर नजर रखती हूं। Also Read – अभिनेता डेनियल क्रेग, टॉम हार्डी या कोई एक्ट्रेस होगी अगली ‘James Bond’ जीएसटी इंस्पेक्ट की बात सुनकर अमिताभ फिर कहते हैं, ”तो आप बुरे लोगों को अच्छे लोगों में बदल देती हैं? और अगर लोग समय पर जीएसटी का भुगतान नहीं करते हैं, तो इसके लिए उन पर जुर्माना लगाया जाता है, है न?” संध्या अमिताभ के सवालों पर सहमति जताते हुए कहती हैं कि जो लोग जीएसटी नहीं भरते हैं उन पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके बाद संध्या मखीजा, अमिताभ से पूछती हैं, “सर, आपने तो दिया है ना जीएसटी भर दिया है?” संध्या मखीजा की ये बात सुनकर अमिताभ एक पल के लिए अवाक रह गए। वह इधर-उधर देखते हुए कहते हैं , “देवी जी, अगर हमने नहीं भरा होता न, तो हमको यहां बैठने नहीं देती आप पकड़ के ले जाते आप जैसे लोग हमको और बंद कर देते हैं। अमिताभ के ये बात सुनकर शो बैठी पब्लिक हंसने लगते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संध्या शो में बहुत कम ही राशि जीत पाई हैं। वह 30 हजार के सवाल पर गलत जवाब देकर शो से बाहर हो गईं।