नई दिल्ली न्यूज़ धमाका /// बीते कुछ दिन से देश में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,33,533 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं इस महामारी से 525 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,59,168 लोग ठीक हुए हैं जबकि 525 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। हालांकि मौतों का यह आंकड़ा कल के मुकाबले थोड़ा बढ़ गया है।
कल 488 लोगों की जान चली गई। अब कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है। वही पिछले 24 घंटे में 93.18 फीसदी की दर से 2,59,168 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इसके साथ ही देश में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,65,60,650 हो गई है। तमिलनाडु में रोजाना नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 30 हजार से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 33 और कोविड मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 161 करोड़ से अधिक एंटी-कोरोना वायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है। कल 71 लाख 10 हजार 445 डोज दी गई, जिसके बाद अब तक 161 करोड़ 92 लाख 84 हजार 270 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।