नई दिल्ली न्यूज़ धमाका /// तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बीते बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 की मौत हो गई। वायुसेना की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई। साथ ही कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हुई है। आज यानी गुरुवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 मृतकों के शव तमिलनाडु से दिल्ली आएंगे।
IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। बुधवार को हुए हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
पेंटागन में प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने कतर की अपनी 2 दिवसीय यात्रा को कम कर दिया है और वो दिल्ली लौट रहे हैं।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। सोनिया गांधी ने बीते बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि गुरुवार को उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए।