पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये आता था हथियार
पंजाब न्यूज़ फिरोजपुर के ममदोट से इसे संचालित किया जा रहा था. गिरफ्तार संदिग्धों के पास से पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल, 10 कारतूस और दो मैगजीन जब्त की है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाते थे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास फिरोजपुर के वसई गांव से पुलिस ने स्लीपर सेल का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स अपने पिता और अन्य साथियों के साथ मिलकर पाकिस्तान से आए हथियारों और विस्फोटकों की डिलीवरी करता था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 13 बार पाकिस्तानी ड्रोन से उनके पास ‘मौत का सामान’ पहुंचे. जिसके बाद इन हथियारों और गोला-बारूद को खेत में उन्होंने दबा दिया था. सूत्रों के मुताबिक, ये टेरर मॉड्यूल भी पंजाब में टिफिन बम की साजिश रचने वाले गुरमुख सिंह रोडे ने तैयार किया था. फिलहाल गुरमुख सिंह रोडे पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का चौथा मामला
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बुधवार को खुलासा किया कि इस मामले में एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी सहित पाकिस्तान के दो लोगों की भी पहचान की गई है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि पिछले 40 दिनों में राज्य में पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का यह चौथा मामला है
पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के मिले निर्देश
सीएम ने आतंकी समूहों की के नापाक इरादों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, खासकर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के फिर से खुलने के साथ-साथ त्योहारी सीजन और विधानसभा चुनावों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. उन्होंने डीजीपी को विशेष रूप से व्यस्त इलाकों जैसे बाजारों के साथ-साथ राज्य भर में संवेदनशील प्रतिष्ठानों की कड़ी सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं