रायपुर न्यूज़ प्राथिया ने 25 अगस्त से अपने मायके दूधाधारी मंदिर के पास मठपारा में आकर रह रही थी. प्राथिया 1 सितंबर को सुबह अपने काम पर चली गई. जिसके बाद नगर निगम में कार्यरत पीड़िता की मां ज्योति शर्मा भी घर से लगभग 10ः15 बजे ताला लगाकर अपने काम पर चली गई थी. जिसके बाद घर में कोई नहीं था. पीड़िता जब शाम 6ः15 बजे काम से घर पहुंची और जब मेन गेट का ताला खोलकर वो अंदर गई, तो उसने देखा की कमरे के बाहर लगा दरवाजे का कुंदा टुटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. प्राथिया को जब आलमारी में रखा सोने-चांदी के 13 लाख 50 हजार के जेवरात और नगदी रकम नहीं दिखा, तब उसने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया इस चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने थाना प्रभारी टिकरापारा संजीव मिश्रा को अज्ञात आरोपियों को खोजकर उन्हें गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे. पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकलवाया. जिसके बाद आरोपी की पहचान न्यू अरविंद नगर पेंशन बाड़ा कोतवाली निवासी करण सेन्द्रे के रूप में की गई. करण सेन्द्रे को पहले भी चोरी के लगभग आधा दर्जन मामलों में थाना कोतवाली से जेल ने हिरासत में लिया था
आरोपी पुलिस की टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. उसके बाद पुलिस के कड़ाई से पुछताछ में उसने अपने साथी अभिमन्यू नायक उर्फ मन्नू के साथ मिलकर चोरी की घटना को स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिमन्यू नायक उर्फ मन्नू को भी पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाना में धारा 454, 380 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है