
रायपुर,न्यूज़ धमाका :-भ्रष्टाचार और राजद्रोह जैसे मामले झेल रहे छत्तीसगढ़ पुलिस के निलंबित एडीजी जीपी सिंह को अदालत ने राहत नहीं दी। 14 फरवरी को उनकी रिमांड खत्म होने की वजह से रायपुर की अदालत में उनके वकील पेश हुए।जीपी सिंह के बचाव में उनकी वकीलों की लीगल टीम ने कुछ हैरान करने वाले दावे अदालत के सामने पेश किए हैं। वकील ने बताया कि जीपी सिंह को उनके घर वालों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। राहत देने की तमाम दलीलों को दरकिनार कर कोर्ट ने जीपी सिंह को और 14 दिनों तक जेल में ही रखने का आदेश दे दिया। अब 28 फरवरी तक जीपी जेल में ही रहेंगे। इससे पहले वो गिरफ्तारी के बाद 17 जनवरी से रायपुर की सेंट्रल जेल में ही हैं।
उनके स्वास्थ्य का स्तर गिर रहा है, जेल जाने से पहले जीपी सिंह दिल्ली के चिकित्सकों की निगरानी में थे, परिजनों का दावा है कि जीपी सिंह को हार्ट और ब्लड प्रेशर की समस्या है। जेल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन उन्हें सूट नहीं कर रहे। अदालत ने इस पर जेल मैन्युअल का पालन करने परिजनों को मिलने देने के निर्देश दिए हैं।