
माध्प्रदेश न्यूज़ धमाका // शुक्रवार सुबह कपास की खरीदी शुरू हुई. कपास बिक्री के दौरान किसानों को पता चला कि भाव कम मिल रहा है, जिससे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. किसानों का आरोप है कि व्यापारी कम कीमत में कपास खरीद रहे हैं. जिले के अन्य हाट बाजारों के मुकाबले यहां कम दाम दिए जा रहे हैं. कीमत में करीब 1000 रुपए का अंतर है.

किसानों की मांग है कि जब तक कपास की सही कीमत नहीं मिलेगी, तब तक वो नहीं हटेंगे. हंगामे के चलते खरीदी रोक दी गई है. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारी किसानों को समझाइश देने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश में किसानों की समस्याएं कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है. कहीं किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है तो कहीं उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है, जिससे प्रदेश के किसान परेशान हैं.