
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने आसपास के गांवों में मुनादी करा दी है।
चारामा न्यूज़ दंतैल हाथी बुधवार की सुबह 6 बजे साल्हेटोला के जंगलों में घुसा है। वन अमला इस पर लगातार नजर बनाई हुए है। इससे पहले मंगलवार की रात लगभग 11 बजे इस हाथी को चारामा में नेशनल हाइवे 30 पर लगभग 15 मिनट हलचल करते देखा गया था। इसके बाद वह चारामा नगर के नाकापारा बस्ती की ओर बढ़ गया था हाथी मंगलवार की रात को ही चारामा से गिरहोला गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए बुधवार की सुबह साल्हेटोला की जंगलों में पहुंचा है।