
गरियाबंद न्यूज़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के चार आरोपियों समरुद्दीन अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, दिलकश अंसारी और समीना अंसारी को गिरफ्तार किया है उनमें से कोई ज्यादा पढा लिखा नही है। ठगी का मास्टरमाइंड दिलकश अंसारी 8वी पास है तो महिला ठग समीना अंसारी अंगूठा छाप है पीड़िता शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और झारखंड से 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियो में एक महिला भी शामिल है। इस मामले में चारों आरोपी पढ़े लिखे नहीं है, मास्टर माइंड 8वीं पास है 8 वीं पास ठग दिलकश अंसारी ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताते हुए शिक्षिका ममता ठाकुर को एटीएम बनवाने के लिए फोन किया। फिर बैंक से जुड़ी आवश्यक जानकारी हासिल कर अपने मोबाइल में मोबीक्विक हाउसिंग डॉटकॉम वॉलेट आईडी के जरिए शिक्षिका के खाते से 72600 रुपए अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए। शिक्षिका की शिकायत पर राजिम पुलिस ने झारखंड निवासी दिलकश अंसारी और उसके 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।