कर्नाटक न्यूज़ धमाका /// कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि सभी उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कॉलेज 16 फरवरी तक बंद रहेंगे। क्योंकि हाईकोर्ट हिजाब प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी रखेगा।
तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत आने वाले कॉलेज भी 16 फरवरी दिन बुधवार तक बंद रहेंगे। हालांकि, कर्नाटक सरकार की तरफ से अभी तक 11वीं और 12वीं कक्षा के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं दिए हैं।
कर्नाटक उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है। कक्षा 1 से 10 तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे। बता दें कि अदलात ने मामले को लेकर अंतरिम आदेश दिया था। इसके तहत स्कूलों को तुरंत खोलने के साथ और धार्मिक कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
स्कूल खोले जाने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी), पुलिस अधीक्षक (एसपी), उप निदेशक लोक निर्देश (डीडीपीआई) और सभी जिलों के जिला पंचायतों के सीईओ के साथ बैठक की। सीएम ने सभी अधिकारियों को जमीनी स्थिति पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया है।