
उत्तराखंड न्यूज़ धमाका /// नैनीताल में 5 मजदूरों के मारे जाने की खबर आई है. नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में 10 मजदूर दब गए थे. इसमें से एक मजदूर को जिंदा निकाला गया है वहीं 5 मजदूरों की लाश बरामद हुई है. अभी भी चार लोगों लापता बताए जा रहे हैं.जिन मजदूरों ने जान गंवाई है वे लोग यूपी और बिहार के हैं और वहां काम करने पहुंचे थे.मृत व्यक्तियों के नाम धीरज कुमार कुशवाहा ,इम्तियाज़ , जुम्मेराती ,विनोद कुमार ,हरेन्द्र कुमार है