
महासमुंद न्यूज़ धमाका /// मेघ बसंत कॉलोनी में किराए के मकान में आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी पर लटकता शव बरामद हुआ है. सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं. आरक्षक का नाम आलोक कुमार साहू है, जो कि आरपीएफ थाने में वॉटर कैरियर आरक्षक के पद पर पदस्थ था लोक कुमार मूलतः हरियरपुर नयागढ़ ओडिशा का रहने वाला था. चार महीने पहले ही महासमुंद आरपीएफ थाने में पोस्टिंग हुई थी. इस घटना के बाद उसके परिजन सकते में है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है फ़िलहाल पुलिस मार्ग कायम कर विवेचना में जुटी है